Thursday, May 2 2024 | Time 03:08 Hrs(IST)
image
राज्य


गृहनगर गुजरात के दौरे पर मोदी, दो दिन में करेंगे चार धुआंधार चुनावी रैलियां

गृहनगर गुजरात के दौरे पर मोदी, दो दिन में करेंगे चार धुआंधार चुनावी रैलियां

गांधीनगर, 17 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक साथ 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर मची गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज और कल अपने इस गृह राज्य में चार चुनावी सभाएं करेंगे।

श्री मोदी आज सबसे पहले साबरकांठा के मुख्यालय हिम्मतनगर में और उसके बाद सुरेन्द्रनगर और फिर आणंद के वल्लभ विद्यानगर में तीन सभाएं करेंगे। वह कल अमरेली में भी एक सभा संबोधित करने के बाद कर्नाटक रवाना हो जायेंगे।

श्री मोदी 23 अप्रैल को गांधीनगर लोकसभा सीट के तहत आने वाले उनके अहमदाबाद के राणिप स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान भी करेंगे।

गुजरात की सभी 26 सीटों पर पिछली बार भाजपा ने जीत हासिल की थी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा गांधीनगर सीट पर प्रत्याशी अमित शाह भी प्रचार के अंतिम दिन 21 अप्रैल को साणंद में एक रोड शो करेंगे।

उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कल राज्य में एक बार फिर चुनावी रैलियों में शिरकत करेंगे।

राज्य में सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है।

 

image