Sunday, Apr 28 2024 | Time 13:06 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से मोहम्मद हुसामुद्दीन बाहर

विश्व ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से मोहम्मद हुसामुद्दीन बाहर

बस्टो अर्सिज़ियो 09 मार्च (वार्ता) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन शनिवार को इटली के बस्टो अर्सिज़ियो में अपना राउंड ऑफ 32 का मैच हारने के बाद पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए पहले वर्ल्ड बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

पुरुषों के 57 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करते हुए, भारतीय मुक्केबाज मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन आयरलैंड के 22 वर्षीय जूड गैलाघेर से 4-0 से हार गए।

दो बार के कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य पदक विजेता 30 वर्षीय हुसामुद्दीन को पहले दौर में बाई मिली थी। उनके बाहर निकलने के साथ, निशांत देव देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ में बने रहने वाले एकमात्र भारतीय बने हुए हैं। बस्टो अर्सिज़ियो मीट में कुल नौ भारतीय मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।

निशांत देव, जो विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भी हैं, वह रविवार देर रात पुरुषों के 71 किग्रा वर्ग में अपने राउंड ऑफ 16 मैच में एक्शन में होंगे।

पहला विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट 590 से अधिक मुक्केबाजों की मेजबानी कर रहा है और 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के लिए 28 और महिलाओं के लिए 21 सहित कुल 49 कोटा दांव पर हैं। महिलाओं के 57 किग्रा (दो कोटा) और महिलाओं के 60 किग्रा (तीन कोटा) को छोड़कर, अन्य भार वर्गों में चार कोटा की पेशकश होगी।

महिला मुक्केबाज निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), परवीन हुड्डा (57 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने पिछले साल एशियाई खेलों में भारत के लिए कोटा हासिल किया था। प्रत्येक देश पेरिस ओलंपिक के लिए प्रति भार वर्ग में अधिकतम एक कोटा हासिल कर सकता है।

प्रदीप

वार्ता

More News
दिल्ली और मुम्बई के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड

दिल्ली और मुम्बई के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड

27 Apr 2024 | 11:52 PM

नयी दिल्ली 27 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 43वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:- दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी...

see more..
राहुल की कप्तानी पारी से लखनऊ ने बनाये 196 रन

राहुल की कप्तानी पारी से लखनऊ ने बनाये 196 रन

27 Apr 2024 | 10:42 PM

लखनऊ 27 अप्रैल (वार्ता) कप्तान केएल राहुल (76) और दीपक हुड्डा (50) के बीच 115 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में राजस्थान रायल्स (आरआर) के खिलाफ पांच विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया।

see more..
image