Friday, Apr 26 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
दुनिया


विश्व में कोरोना से 1.14 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित, 5.33 लाख कालकवलित

विश्व में कोरोना से 1.14 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित, 5.33 लाख कालकवलित

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली 06 जुलाई (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है और दुनिया भर में इसके संक्रमितों की संख्या 1.14 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि 5.33 लाख से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,14,19,529 हो गयी है जबकि 5,33,780 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,248 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 425 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,693 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,53,287 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,24,433 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 28,88,585 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,29,946 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 16,03,055 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 64,867 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 6,80,283 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,145 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचे नम्बर पर पहुंच गया है वहां संक्रमितों की संख्या 3,02,718 हो गई तथा 10,589 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में चिली विश्व में छठे स्थान पर आ गया हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 2,95,532 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 6308 है।

ब्रिटेन संक्रमण के मामले में सातवें नंबर पर आ गया है। यहां अब तक इस महामारी से 2,86,931 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,305 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको स्पेन से आगे निकल कर आठवें स्थान पर आ गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 2,56,848 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 30,639 लोगों की मौत हुई है। स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण अथवा इससे मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है । यहां अब तक 250,545 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,385 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। इटली दसवें स्थान पर है यहां अब तक कोविड-19 से 2,41,611 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,861 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,40,438 हो गई है और 11,571 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है और यहां अब तक 2,28,474 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4712 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में 162417 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2052 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

सऊदी अरब कोरोना संक्रमण के मामले में तुर्की और फ्रांस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 2,09,509 हो गई है और 1916 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की भी कोरोना संक्रमण के मामले में फ्रांस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 2,05,758 हो गयी है और 5225 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में भी पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण अथवा इस बीमारी से मौत का नया मामला सामने नहीं आया है। यहां अब तक 204,222 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 29,896 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 1,97,523 लोग संक्रमित हुए हैं और 9023 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,870 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है।

कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9771, कनाडा में 8739 , नीदरलैंड में 6146 , स्वीडन में 5420, इक्वाडोर में 4781 , स्विट्जरलैंड में 1965, आयरलैंड में 1741 और पुर्तगाल में 1614 लोगों की मौत हुई है।

टंडन

वार्ता

More News
त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 1:11 PM

अगरतला, 26 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में त्रिपुरा ईस्ट(सु) संसदीय क्षेत्र में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

26 Apr 2024 | 11:06 AM

इस्लामाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान ने पिछले साल देश में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट को स्पष्ट तौर से खारिज कर दिया है और कहा है कि केवल राजनीति से प्रेरित रिपोर्ट ही गाजा में चिंताजनक स्थिति को नजरअंदाज कर सकती है।

see more..
सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

26 Apr 2024 | 8:55 AM

डकार, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्य सेनेगल में एक बस का टायर फटने के बाद पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

see more..
image