Sunday, May 5 2024 | Time 04:48 Hrs(IST)
image
खेल


मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

मुम्बई 14 अप्रैल (वार्ता) मुम्बई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 29वें मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी कर रहे है ओस का असर खेल में आएगा। यह (पिच) पिछले गेम से बेहतर दिख रही है, काफी रन बनने की उम्मीद है। लय हासिल करने के लिए जीतना बहुत जरूरी है। हम दो गेम मजबूती से जीतने में सफल रहे। आईपीएल की यही खूबसूरती है कि हर किसी को योगदान देना होगा। आपकी टीम अंततः लक्ष्य हासिल करने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, लेकिन टॉस ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते। तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला हो सकता है, दोनों टीमें बराबरी पर हैं। बेहतर खेलने वाली टीम जीतेगी। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। पथिराना को थीक्षणा के स्थान पर एकादश में शामिल किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।

राम

वार्ता

More News
डुप्लेसी और विराट के तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त

डुप्लेसी और विराट के तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त

04 May 2024 | 11:25 PM

बेंगलुरु 04 मई (वार्ता) घातक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के बाद विराट कोहली (42) और कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी (64) के बीच 92 रनों की तूफानी साझीदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार विकेट से धो दिया।

see more..
अमूल होगा टी-20 विश्वकप अमेरिकी टीम का प्राथमिक प्रायोजक

अमूल होगा टी-20 विश्वकप अमेरिकी टीम का प्राथमिक प्रायोजक

04 May 2024 | 11:09 PM

आणंद, 04 मई (वार्ता) भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता अमूल पुरुष टी-20 विश्वकप 2024 मे अमेरिका की टीम का प्राथमिक प्रायोजक बना है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि अमेरिका क्रिकेट के अध्यक्ष वेणु पिसिके ने अमूल के प्राथमिक प्रायोजक बनने पर खुशी व्यक्त की है।

see more..
आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस को 147 पर रोका

आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस को 147 पर रोका

04 May 2024 | 10:09 PM

बेंगलुरु 04 मई (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) के गेंदबाजों ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 52वें मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को 19.3 ओवर में 147 के स्कोर पर समेट दिया।

see more..
image