Friday, Apr 26 2024 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
राज्य


नागालैंड में मंत्री समेत जद (यू) का एनडीपीपी में विलय

नागालैंड में मंत्री समेत जद (यू) का एनडीपीपी में विलय

कोहिमा 25 जून (वार्ता) नागालैंड में जनता दल (यूनाइटेड) के कृषि मंत्री जी काइतो आये के नेतृत्व में पूरी पार्टी का मंगलवार को राज्य में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्राेग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) में विलय की घोषणा की गयी।

एनडीपीपी मीडिया और संचार समिति की विज्ञप्ति के मुताबिक श्री काइतो के नेतृत्व में पार्टी के राज्य कार्यसमिति के सदस्यों, पार्टी के पदाधिकारियों तथा पार्टी उम्मीदवारोें ने मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, एनडीपीपी के प्रमुख चिंगवांग कोन्याक तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कोहिमा में एक समारोह के दौरान पार्टी के एनडीपीपी में विलय की घोषणा की।

इस दौरान विलय करने वाले नेताओं ने एनडीपीपी की सदस्यता भी ग्रहण की।

विज्ञप्ति में जद(यू) के विलय का स्वागत करते हुए बताया गया कि मंत्री काइतो के नेतृत्व वाले जद (यू) के सदस्यों ने नागालैंड में पीडीए सरकार को मजबूत करने के लिए एनडीपीपी के साथ आधिकारिक तौर पर विलय करने और फ्रेमवर्क समझौते को भी बरकरार रखने तथा इसमें तेजी लाने का फैसला किया।

जद (यू) के ‘विलय’ के साथ, एनडीपीपी ने उम्मीद जताई कि,“हमारे राजनीतिक विरोधियों की ओर से फैलाई गई सभी भ्रम और अफवाहों पर लगाम लग जाएगी क्योंकि नागालैंड में पीडीए सरकार लंबी दौड़ के लिए है और यह पूरी मजबूती से अपनी ताकत को और बढ़ायेगी।”

विज्ञप्ति में कहा गया,“एनडीपीपी लोगों को स्थिरता और सुशासन प्रदान करना जारी रखेगा क्योंकि हम दिल्ली में नयी स्थापित सरकार के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।”

संजय

वार्ता

image