Friday, Apr 26 2024 | Time 13:27 Hrs(IST)
image
भारत


संयुक्त राष्ट्र में इजरायल को समर्थन देने के लिए शुक्रिया भारत: नेतन्याहू

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल को समर्थन देने के लिए शुक्रिया भारत: नेतन्याहू

नयी दिल्ली, 13 जून (वार्ता) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद में एक प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

श्री नेतन्याहू ने ट्वीट किया, “संयुक्त राष्ट्र में इजरायल का साथ देने और समर्थन में खड़े होने के लिए नरेंद्र मोदी और भारत का धन्यवाद।”

इजरायल ने फिलिस्तीन के एक गैर-सरकारी संगठन ‘शहीद’ को पर्यवेक्षक का दर्जा दिए जाने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किया था। भारत ने उस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया। इस मुद्दे पर छह जून को मतदान कराया गया था।

श्री नेतन्याहू से पहले भारत में तैनात इजरायल की एक राजनयिक ने भी मंगलवार को भारत का आभार जताया था। भारत और इजरायल के बीच द्विपक्षीय संबंधों में विशेषकर श्री मोदी के शासनकाल में सुधार हुआ।

इजरायली विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार लंदन में स्थित ‘शहीद’ संगठन मानवाधिकार और मानवीय मसलों पर काम करने का दावा करता है जबकि सच्चाई यह है कि यह एक आतंकवादी संगठन है और इजरायल ने उसे आतंकवादी संगठन घोषित भी किया हुआ है।

दरअसल, यह संगठन लेबनान के हमास संगठन के लिए काम करता है। मंत्रालय ने कहा,“ इजरायल आतंकवादी संगठनों के खिलाफ काम करता रहेगा।” इस प्रस्ताव के समर्थन में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और जापान समेत 28 देशों ने मतदान किया था जबकि चीन, ईरान, पाकिस्तान और सऊदी अरब सहित 14 देशों ने इसके खिलाफ वोट डाले थे।

आशा.प्रियंका वार्ता

More News
अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की और कहा कि वह अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लोगों के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image