Thursday, May 2 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
बिजनेस


श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह कोलकाता से माल चढ़ाने-उतारने का नया कीर्तिमान

श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह कोलकाता से माल चढ़ाने-उतारने का नया कीर्तिमान

कोलकाता, 05 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपी-कोलकाता) पर वर्ष 2023-24 के दौरान 6.64 करोड़ टन माल चढ़ाया-उतारा गया। यह इस बंदरगाह के 154 साल के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बनाया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गयी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के अंतर्गत कोलकाता गोदी प्रणाली (केडीएस) और हल्दिया गोदी परिसर (एचडीसी) दोनों आते हैं। यह 2022-23 के दौरान इस बंदरगाह से कुल 6.57 करोड़ टन माल लाया-ले जाया गया था जो एक रिकार्ड था। इस तरह इस बार इस बंदरगाह की दोनों गोदियों से पिछले कीर्तिमान से 1.11 प्रतिशत अधिक माल चढ़ाया-उतारा गया।

एसएमपी-कोलकाता के अध्यक्ष रथेंद्र रमन ने बंदरगाह पर माल चढ़ाने उतारने के इस नए रिकार्ड का श्रेय इन गोदियों की उत्पादकता, वहां सुरक्षा उपायों, व्यवसाय के विस्तार के और समग्र क्षमता के उपयोग को बढ़ाने हेतु शुरू की गयी विभिन्न रणनीतिक पहलों को दिया।

श्री रमन ने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान हल्दिया गोदी परिसर ने 4.95 करोड़ टन माल चढ़ाने–उतारने का कार्य किया, जो इसकी स्थापना के बाद से अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। वर्ष 2022-23 में वहां से 4.86 करोड़ टन माल चढ़ाया-उतारा गया था और एक रिकार्ड था। इस तरह इस बार वहां के जरिए माल ढुलाई में 1.91 प्रतिशत की वृद्धि रही।

इसके विपरीत कोलकाता गोदी परिसर में 2023-24 के दौरान 1.68 करोड़ टन चढ़ाने–उतारने का कार्य किया गया।

कोलकाता बंदरगाह को 2023-24 के दौरान 501.73 करोड़ रुपये की शुद्ध बचत हुई। यह इससे पिछले वर्ष के 304.07 करोड़ रुपये के शुद्ध अधिशेष से 65 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसएमपी कोलकाता माल संभालने की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर पीपीपी परियोजनाओं पर जोर दे रहा है।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

image