Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:00 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


टाटा मोटर्स ने मिलाया माइक्रोसाॅफ्ट से हाथ

नयी दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स और माइक्रोसाॅफ्ट इंडिया ने भारतीय ग्राहकों के लिए कनेक्टेड और व्यक्तिगत ड्राइविंग अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए आज रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।
इस साझेदारी के तहत टाटा मोटर्स को माइक्रोसाॅफ्ट के कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलाॅजी का फायदा मिलेगा, जो वैश्विक स्तर पर एज्यूर क्लाउड पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), एडवांस्ड मशीन लर्निंग, इंटरनेट आॅफ थिंग्स (आईओटी) और काॅरटाना इंटेलिजेंस सूट को एक मंच पर लाएगा और डिजिटल एवं व्यवहारिक दुनिया में बदलाव लाकर वाहन मालिक के डिजिटल लाइफ के लिए ज्यादा वैयक्तिक, स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा।
इस साझेदारी के तहत विकसित पहले वाहन का 7 मार्च 2017 को 87वें जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इस वाहन में टाटा मोटर्स के अनोखे यूज़र इंटरफेस एप्लीकेशन और सेवाओं के साथ ही माइक्रोसाॅफ्ट की उन्नत नेविगेशन, टेलीमैटिक्स और रिमोट माॅनिटरिंग फीचर के उपयोग को देखा जा सकेगा।
शेखर अर्चना
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image