Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:43 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


नयी जगुआर एक्सएफ उतरी भारतीय बाजार में

नयी दिल्ली 23 फरवरी (वार्ता) टाटा समूह की लग्जरी यात्री वाहन इकाई जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने स्वदेश निर्मित नयी जगुआर एक्सएफ कार भारतीय बाजार में उतारने की आज घोषणा की। इसकी शुरुआती कीमत 47.50 लाख रुपये है।
कंपनी ने बताया कि दो लीटर के इंजेनियम डीजल इंजन से लैस जगुआर एक्सएफ का पावर आउटपुट 132 किलोवाट और दो लीटर पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 177 किलोवाट है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष रोहित सूरी ने इस कार को पेश करते हुये बताया कि 2009 में लांच जगुआर एक्सएफ ने भारतीय बाजार में सफलता हासिल की है। नये जगुआर एक्सएफ को स्थानीय स्तर पर निर्मित वाहनों की श्रेणी में डालने से भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता जाहिर होती है।
नयी जगुआर एक्सएफ में अंदरुनी स्पेस अधिक है। यह इनकंट्रोल टच प्रो जैसी कई नयी उन्नत तकनीकों से लैस है। इसमें 25.9 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मेरिडियन साउंड सिस्टम है। कंपनी के देश में स्थित सभी 24 डीलरों के यहां बुकिंग शुरू हो गयी है।
अर्चना/ शेखर
वार्ता
There is no row at position 0.
image