Wednesday, May 8 2024 | Time 07:39 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


टाटा नेक्सन लांच ; कीमत 5.85 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली/मुम्बई 21 सितंबर (वार्ता) देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में अपना पहला वाहन टाटा नेक्सन आज भारतीय बाजार में उतारा है। दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 5.85 लाख रुपये है।
इसकी बुकिंग 11 सिंतबर से देश भर में शुरू हो गयी है। 11,000 रुपये में की अग्रिम राशि देकर बुकिंग कराई जा सकती है। कंपनी ने इसे मुम्बई में लांच कर दिया है और आज शाम दिल्ली में लांच किया जायेगा। कंपनी के सभी 650 प्राधिकृत डीलर ने आज से इस कार की बिक्री शुरू कर दी है।
नेक्सन पुणे के पास रंजनगांव संयंत्र में बनाया जा रहा है। ऑटो एक्स्पो 2014 में पहली बार प्रदर्शित करने के बाद से सुर्खियों में रहने वाला टाटा नेक्सन मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, महिंद्रा के केयूवी100 और फाेर्ड इंडिया के इकोस्पोटर्स को कड़ी टक्कर देगा।
यह कार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन में उपलब्ध है। दोनों ही इंजन 110 हॉर्स पावर जेनरेट करेंगे। पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंटों की कीमत 5.85 लाख रुपये से 8.60 लाख रुपये तक और डीजल वेरिएंट की कीमत 6.85 लाख रुपए से 9.45 लाख रुपये तक है।
स्पोर्टी लुक वाले इस एसयूवी में कई शानदार फीचर्स हैं। यह चार वेरिएंट एक्स ई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध है। टाटा नेक्सन के शीर्ष वेरिएंट एक्सजेड प्लस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच एचडी कनेक्टनेक्स्ट टच स्क्रीन सिस्टम, 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, स्मार्ट-की और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर हैं।
इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स, आइवरी कलर्ड बॉडी, एलईडी टेल लाइट्स, इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, रूफ रेल्स और ड्येल टोन पेंटजॉब है। इस कार के अंदर 3टोन डैशबोर्ड, टंबूर डोर मैकेनिज्म से लैस सेंट्रल कंसोल और 6.5 इंच का हरमन से सोर्स किया गया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। यह सिस्टम 8 स्पीकर्स से लैस है और ऐंड्रॉयड आॅटो को सपोर्ट करता है। इसमें आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद सेंसर्स और सबसे पिछली सीट के पैसेंजर्स के लिए एयर वेंट्स हैं। इसके साथ ही इसमें ब्रेक असिस्ट और एडजस्टबल हेडरेस्ट भी है।
नेक्सन में 209 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और 350 लीटर का बूटस्पेस है। इस कार की इंटीरियर डिजाइनिंग इसे लग्जरी फीलिंग देती है। कार के सेंटर कंसोल को ग्लॉसी ब्लैक कलर दिया गया है। इसमें फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस सिस्टम हैं। यह पांच रंगों वर्मनो रेड, मोरक्कन ब्लू, सिएटल सिल्वर, ग्लोसगो ग्रे और कैल्गेरी ह्वाइट में उपलब्ध है।
अर्चना अजीत
वार्ता
There is no row at position 0.
image