Wednesday, May 8 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते वक्त के साथ तकनीक में परिवर्तन आया है। हम डिजिटल युग में हैं। किसान भाइयों को कृषि से संबंधित नई जानकारियों से आच्छादित करने के उद्देश्य से आगामी बजट में राज्य सरकार 28 लाख किसानों को मोबाइल फोन प्रदान करेगी, ताकि बिचैलिया और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों से उन्हें मुक्ति मिल सके।
श्री दास ने कहा कि राज्य के किसान उन्नत कृषि की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। अब किसानों को जैविक खेती की ओर अग्रसर होना होगा। राज्य सरकार किसानों ऐसे उत्पादों के लिए बाजार देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना करने का काम किया है। यह किसानों के सर्वांगीण विकास की एक कड़ी है ताकि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
इस मौके पर विकास आयुक्त डी के तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल, कृषि सचिव पूजा सिंघल, उद्योग सचिव के रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में राज्य भर से पहुंचे किसान एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
सतीश
वार्ता
image