Thursday, May 2 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह 13 नवंबर (वार्ता) झारखंड के गिरिडीह जिले में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया गांव से पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चिकसोरिया गांव में साइबर अपराधियों के देखे जाने की मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए गठित पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही जंगल के नजदीक मोबाइल फोन पर बात कर रहे कुछ युवक भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार चारों की पहचान विश्वनाथ कुमार मंडल, राजेंद्र मंडल, कैलाश मंडल और संतोष कुमार मंडल के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवकों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल और 25 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे फोन कर लोगों को खुद की पहचान बैंक अधिकारी बताते हैं और उनसे ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पूछकर उनके बैंक खाते से रुपये उड़ा लेते हैं।
सं सूरज
वार्ता
image