Wednesday, May 8 2024 | Time 20:08 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दरभंगा में भारी मात्रा में शराब बरामद

दरभंगा 21 जून (वार्ता) बिहार के दरभंगा जिले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
एंटी लिकर टास्क फोर्स प्रभारी शिवपूजन पासवान ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की रात बहेड़ा थाना क्षेत्र के बलनी गांव में शंभू झा के घर छापा मार 25 बोतल विदेशी शराब बरामद कर तस्कर शंभू झा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी थाना क्षेत्र के महदेई गांव के एक बागीचे में देसी शराब बनाने वाली दो भट्ठियो को भी नष्ट किया गया है और करीब 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब को विनष्ट किया गया है। मौक से शराब बनाने का उपकरण एवं सामग्री भी बरामद की गई है, जिसे जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए बहेड़ा थाना को सुपुर्द किया गया है।
पतोर सहायक थाना के थानाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने बताया कि आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनो की जांच की जा रही थी, तभी पुलिस को देख कर एक युवक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। संदेह के आधार पर वाहन की जांच के दौरान वाहन की डिक्की एवं पीछे कैरियर में बोरा में रखा 85 बोतल विदेशी शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है एवं उस पर अंकित निबंधन संख्या के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image