राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Mar 21 2024 9:30PM छपरा : अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तारछपरा, 21 मार्च (वार्ता) बिहार में सारण जिले के नयागांव थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाजितपुर 4 लेन के समीप से थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में जिले के डुमरी बुजुर्ग गांव निवासी अपराधी आदेश कुमार,नितीन कुमार उर्फ बाबा, आर्यन कुमार उर्फ राजा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा भिखारी चौक गांव निवासी चन्दन कुमार उर्फ राकी शामिल है। डॉ. मंगला ने बिताया कि चोरी की मोबाइल 03, एडाप्टर 04, चार्जर 03, अन्य मोबाइल 06, कटर मशीन 01, देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 02 एवं मोटरसाइकिल 01 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए अपराधियों ने अपराध की योजना को अंजाम देने की नीयत से जमे रहने की बात कही है।सं.सतीशवार्ता