राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Mar 22 2024 4:42PM पलामू : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में पांच लाख 50 हजार रूपये की लूटडालटनगंज 22 मार्च (वार्ता) झारखंड में पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से पांच लाख 50 हजार रूपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधी झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में प्रवेश कर गये। इसके बाद अपराधियों ने बैंककर्मी और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया। अपराधियों ने बैंक से पांच लाख 50 हजार रूपये लूट लिये और फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है। पड़वा से सटे सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया है। बैंक से सटे आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।सं प्रेमवार्ता