Tuesday, Dec 10 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक मारपीट के मामले में गिरफ्तार

भागलपुर, 22 मार्च (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. आनंद मोहन को पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के इशाकचक थाना में दर्ज मारपीट के मामले में स्थानीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के बाद भी कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आनंद मोहन जमानत लेने के बजाय फरार चल रहे थे। बाद में न्यायालय से उसके विरुद्ध वांरट जारी किया।
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की देर रात को पुलिस ने डा.आनंद मोहन को कहलगांव स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया। कहलगांव थाने में डा. आनंद मोहन से पूछताछ करने के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ भागलपुर ले गयी।
कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग स्कूल में विगत दिनों एक छात्रा की हुई संदिग्ध मौत के मामले में भी मृतका के परिजनों की ओर से अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आनंद मोहन सहित स्कूल के प्राचार्य, वार्डन आदि के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। इस मामले की जांच-पड़ताल पुलिस ने शुरु कर दी है।
सं प्रेम
वार्ता
image