Thursday, May 2 2024 | Time 08:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर के मजदूर का बेटा आदर्श बना बिहार का सेकंड टॉपर

समस्तीपुर 31 मार्च(वार्ता) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के रविवार को मैट्रिक परीक्षा के जारी परिणाम में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ धनेशपुर दमदमा गांव के आदर्श कुमार ने 500 में से 488 अंक लाकर बिहार मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
मैट्रिक में द्वितीय टॉपर बने आदर्श कुमार समस्तीपुर जिले के मऊ बाजिदपुर स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विधालय का छात्र है। आदर्श के पिता रामनाथ महतो दिल्ली में मजदूरी करते हैं जबकि उसकी माता नीलम देवी गृहिणी है और वह सिलाई का काम कर परिवार चलाती हैं। आदर्श तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा है। चाचा बैजनाथ महतो सरकारी शिक्षक हैं। सेकेंड टॉपर बने आदर्श कुमार ने कहा कि वह आईआईटी करना चाहता है।
इधर आदर्श के सेकेंड टॉपर होने पर जिले के विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अजय झा, शिक्षक बैजनाथ महतो, डा. शशि शेखर प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया विवेकानंद सिंह, सरपंच रंजीत कुमार सिंह, जदयू नेता हरेश प्रसाद सिंह एवं शिक्षाविद धीरज सिंह ने उन्हें बधाई दी है।
सं. सूरज
वार्ता
image