Friday, May 10 2024 | Time 01:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी समयबद्धता के साथ करें चुनाव की तैयारी :के.रवि कुमार

रांची, 01 अप्रैल (वार्ता)
लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत आज झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार , अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह एवं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा ने स्थानीय निर्वाचन सदन,धुर्वा से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ उनके संबंधित जिलों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने-अपने जिले में बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता समूहों एवं उनसे संबंधित बी.एल.ओ. के साथ निकट समन्वयन के लिए प्रखंड स्तर के किसी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप कर दिन-प्रतिदिन मतदाताओं की जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की मानीटरिंग करें। इससे 85 से अधिक आयु वाले मतदाताओं, दिव्यांगजनों, मतदान केन्द्रों तक पहुंच पाने में अक्षम मतदाताओं को चिन्हित कर उनके मताधिकार के प्रयोग को सुगम बनाने के लिए पहले से तैयारी रखा जाना आसान रहेगा। उन्होंने ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए वाहन की व्यवस्था समय पूर्व किए जाने का निदेश दिया। सभी मतदान केन्द्रों के लिए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रखी जानी हैं। अतः हरेक जिले में हरेक स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का स्पष्ट भौतिक आकलन कर लें, ताकि समय पर उनका सम्यक उपयोग हो सके। विशेष रूप से उपलब्ध एवं चलायमान एंबुलेंस को उपयोग के लिए तैयार रखे जाने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों के लिए अलग से अधिकारियों को नामित करते हुए बीएलओ से समन्वय कर मतदाता जागरूकता समूहों की बैठक कराकर मतदाताओं की हर संभव उदासीनता को दूर करने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाने का निदेश दिया।
विनय
जारी वार्ता
image