Wednesday, Dec 4 2024 | Time 09:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लालू अपने सहयोगियों के लिए कभी ईमानदार नहीं रहे : जदयू

पटना 06 अप्रैल (वार्ता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव चुनाव में सीट बंटवारे के दौरान और अन्य मुद्दों पर अपने सहयोगियों के लिए कभी ईमानदार नहीं रहे।
श्री चौधरी ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री यादव ने हमेशा दूसरे दलों से हाथ मिलाकर केवल फायदा उठाया है लेकिन बदले में उन्हें कोई लाभ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक सहयोगियों के प्रति लालू की ईमानदारी हमेशा संदिग्ध रही है।
जदयू नेता ने कहा, "राजद से हाथ मिलाने के बाद से बिहार में कांग्रेस का जनाधार लगातार सिकुड़ रहा है।" उन्होंने कहा कि जब भी उनके समर्थन की जरूरत पड़ती है तब वह अपने सहयोगियों को निराश करते रहे हैं।
सूरज
वार्ता
image