Friday, May 3 2024 | Time 13:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लोकसभा चुनाव का मुद्दा बिहार नहीं मोदी सरकार का कार्य होगा : कांग्रेस

पटना 08 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के निवर्तमान विधान पार्षद (एमएलसी) प्रेमचंद्र मिश्रा ने आज कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता भले ही अनावश्यक बयानबाजी कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा मोदी सरकार का दस साल का कार्य, उसकी विफलताएं खासकर मंहगाई और बेरोजगारी होगा ।
श्री मिश्रा ने सोमवार को यहां कहा कि देश में बेरोजगारी का आलम यह है कि आईआईटी और आईआईएम डिग्री धारकों का न तो प्लेसमेंट हो रहा है, न ही कहीं किसी को काम मिल रहा है। वहीं मंहगाई के कारण आमलोगों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग, लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर तथा चंद पूजीपतियों के हाथों सरकारी संस्थाओं को सौंप दिया जाना आदि विषयों पर बिहार के कतिपय नेताओं की चुप्पी समझ से परे है । उन्होंने कहा कि पता नही ये नेता लोकसभा चुनाव को विधान सभा का चुनाव क्यों समझ रहे हैं ।
शिवा सूरज
वार्ता
image