Friday, May 3 2024 | Time 10:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लोकसभा चुनाव मोदी का नहीं मुद्दे का चुनाव है : तेजस्वी

गया, 08 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज कहा कि यह लोकसभा का चुनाव नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि मुद्दे का चुनाव है।
श्री यादव ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव मोदी का नहीं बल्कि मुद्दे का चुनाव है। मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि है। इन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए। सांसद ऐसा होना चाहिए जो आपकी समस्याओं को दूर करें। आपकी आवाज सदन में उठाएं, इसलिए राष्ट्रीय जनता दल ने कुमार सर्वजीत को गया संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है
राजद में शामिल हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ. शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि जिला परिषद के लगभग 40 सदस्य राजद में शामिल हुए हैं, इसके अलावा 30 पंचायत समिति, लगभग 40 मुखिया सहित अन्य सैकड़ों लोग भी राजद में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के आने से लोगों में काफी उत्साह है।
श्री यादव के साथ वीआईपी के मुकेश साहनी, एमएलसी रिंकू यादव भी मौजूद थे।
सं.सतीश
वार्ता
image