Friday, May 3 2024 | Time 03:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजद को झटका : अश्फाक करीम जदयू में शामिल, वृषिण पटेल ने भी दिया इस्तीफा

पटना 13 अप्रैल (वार्ता) बिहार में लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व राज्यसभा सांसद अश्फाक करीम ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ग्रहण कर और पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने त्यागपत्र देकर राजद को बड़ा झटका दिया है।
श्री करीम ने शनिवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और राज्यसभा सांसद संजय झा की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता ग्रहण की। श्री करीम ने शुक्रवार को ही राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
पूर्व राज्यसभा सांसद ने जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद राजद ने कहा था कि जिसकी जितनी संख्या होगी उसको उसी अनुपात में भागीदारी दी जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत बिहार में राजद को 26 सीटें दी गई लेकिन मुस्लिम समुदाय से केवल दो लोगों को ही टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में मुसलमानों की आबादी 18 प्रतिशत है इसलिए यह हकमारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image