Friday, May 3 2024 | Time 00:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजद के पांच पूर्व सांसद फिर से सांसद बनने के लिये करेंगे जोर आजमाइश

पटना, 14 अप्रैल (वार्ता) बिहार लोकसभा चुनाव 2024 में पांच भूतपूर्व सांसद एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर सांसद बनने के लिये जोर आजमाइश करेंगे।
राजद के टिकट पर इस बार के चुनाव में 23 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमायेंगे। राजद ने इस बार पांच भूतपर्व सांसद पर भरोसा जताते हुये उनपर दाव लगाया है। इनमें बांका संसदीय सीट से जय प्रकाश नारायाण यादव, मधुबनी से मोहम्मद अली अशरफ फातमी, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद यादव, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता और सीतामढ़ी से अर्जुन राय शामिल हैं।
जय प्रकाश नारायण यादव ने राजद के टिकट पर वर्ष 2004 में मुंगेर और वर्ष 2014 में मोदी लहर में भी बांका लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। श्री यादव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में केन्द्रीय मंत्री के पद पर भी काबिज हुये हैं। श्री यादव ने वर्ष 1980 में खड़गपुर विधानसभा सीट पर जनता पार्टी सेक्यूलर, वर्ष 1990 और वर्ष 1995 में जनता दल तथा वर्ष 2000 में राजद के टिकट पर भी चुनाव जीता और चौथी बार विधायक भी बने। वह बिहार में मंत्री के पद पर भी आसीन हुये हैं।
श्री फातमी ने जनता दल के टिकट पर वर्ष 1991 और 1996 में तथा 1998 और वर्ष 2004 में राजद के टिकट पर दरभंगा से जीत हासिल की है। श्री फातमी केन्द्रीय मंत्री भी रहे।सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने वर्ष 1998 में जहानाबाद संसदीय सीट से जनता दल के टिकट पर चुनाव जीता है। उन्होंने बेलागंज विधानसभा सीट पर 1990, 1995, 2000, 2005, 2010, 2015 और 2020 लगातार सात बार चुनाव जीता है।
उजियारपुर से चुनाव लड़ रहे श्री मेहता वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर से जीत हासिल की है। उन्होंने वर्ष 2015 और वर्ष 2020 में उजियारपुर विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर जीत हासिल की है। वह बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं। सीतामढ़ी संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे अर्जुन राय वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट पर जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे।
श्री जय प्रकाश नारायण यादव, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, आलोक कुमार मेहता और अर्जन राय एक बार फिर सांसद बनने के लिये चुनावी रणभूमि में अपने-अपने प्रतिद्धंदी से जोर-आजमाइश करेंगे।
प्रेम सूरज
वार्ता
image