Friday, Apr 26 2024 | Time 20:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खोपरा गोला सस्ता बूरा मंहगा :खाद्य तेलों में लेवाली कमजोर : दलहनों में घटबढ, अनाज सामान्य

इंदौर,24 जनवरी (वार्ता) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शक्कर में ग्राहकी रही हांलाकि हाजर भाव बने रहे । खोपरा गोला मांग कमी से चार रूपये प्रति किलो सस्ता बिका वही बूरे में तेजी दर्ज की गयी हल्दी सहित विभिन्न किराना जिंसों में कामकाज सुधार लिये रहा । खाद्य तेल बाजार में मांग रही। बिकवाली के साथ दलहनों में भाव में मिश्रीत रगत रही । गेहूं में आटा-मैदा मिलों की खरीदी बताई गई। ।
किराना
स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शक्कर में लेवाली सीमित रही।आज शक्कर में कामकाज 3150 /3200 के स्तर पर चला खोपरा गोला में ग्राहकी कमी से भाव घटे वही खोपरा बूरा तेजी लिये रहा हल्दी में निचले स्तर पर मांग बताई गयी । पीसी हल्दी में ढीलापन देखा गया वही सामदाना भी सस्ता बिका ।
खाद्य तेल
खाद्य तेल बाजार में ग्राहकी से मूगफली तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड में तेजी मंदी का अभाव रहा तिलहन में सोयाबीन रिफाइनरी प्लान्टो की खरीदी से 3310 रूपये बिका । कपास्या खली में लेवाली कमी से 25 रूपये घट गये ।
दाल-अनाज
लेवाली कमजोर होने के साथ चना तथा मसूर में भाव कमी हुई ।कारोबारियो के अनुसार आनेवाले दिनो में मांग बढने तथा किसानी बिकवाली कम होने की स्थिती में तेजी की सम्भावना है। मूग तुवर तथा उडद में छिटपुट मांग रही दालो के भाव ऊपर हुए । गेहूं में आटा-मैदा मिलों की पूछपरख रही। गेहू की 1500 तथा मक्का में 100 बोरी आवक हुई ।
सं विश्वकर्मा
जारी वार्ता
More News
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image