Friday, Apr 26 2024 | Time 20:15 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपया तीन पैसे टूटा

रुपया तीन पैसे टूटा

मुंबई 07 फरवरी (वार्ता) दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा बैंकों की डॉलर लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया तीन पैसे टूटकर साढ़े सात सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 64.28 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

भारतीय मुद्रा लगातार चौथे कारोबारी दिवस कमजोर हुई है। गत दिवस यह 19 पैसे टूटकर 64.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी जबकि चार कारोबारी दिवस में यह 70 पैसे लुढ़क चुकी है।

शेयर बाजार की शुरुआती तेजी से बल पाकर रुपया 15 पैसे चढ़कर 64.10 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और एक समय 64.03 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुँच चुका था। लेकिन बाद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के मजबूत होने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पूँजी बाजार से पैसे निकालने के कारण रुपया कमजोर पड़ा और 64.30 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: गत दिवस की तुलना में तीन पैसे नीचे 64.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले साल 14 दिसंबर के बाद का इसका निचला स्तर है।

बीएसई का सेंसेक्स आज 367.36 अंक की बढ़त में खुलने के बाद अंतत: 113.23 अंक की गिरावट में बंद हुआ। एपपीआई ने बाजार में खूब बिकवाली की। उन्होंने 26.74 करोड़ डॉलर (करीब 1,718.33 करोड़ रुपये) के शेयर बेचे।

अजीत अर्चना

वार्ता

More News
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image