Friday, Apr 26 2024 | Time 18:33 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एसीसी के मुनाफे में दोगुनी से अधिक बढोतरी

नयी दिल्ली 08 फरवरी (वार्ता) सीमेंट बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी एसीसी लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वषर्र की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 126 फीसदी बढ़कर 205.69 करोड़ रुपये हो गया। गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 90.92 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।
कंपनी द्वारा आज जारी तिमाही परिणाम के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल बिक्री 30 फीसदी बढ़कर 2625 करोड़ रुपये 3417 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी के सीमेंट की बिक्री 27 फीसदी और रेडी मिक्स कंक्रीट की बिक्री 19 फीसदी बढ़ी। कंपनी की कुल आय इस दौरान 3,102.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,540.24 करोड़ रुपये हो गयी और कुल खर्च 2,972.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,242.39 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कुल परिसंपत्ति भी इस तिमाही में 13,439.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,888.85 करोड़ रुपये हो गयी।
एसीसी का कहना है कि रेरा के कारण शहरी क्षेत्रों में रिएल्टी सेक्टर दबाव में आ गया है जिससे सीमेंट की मांग प्रभावित हुई है। कंपनी द्वारा प्रीमियम उत्पादों पर ध्यान देने और ग्राहक सेवा बेहतर करने से सीमेंट के कारोबार में तेजी दर्ज की गयी। बुनियादी ढांचे पर जोर दिये जाने से रेडी मिक्स कंक्रीट कारोबार भी बढ़ा है।
अर्चना
वार्ता
image