Friday, Apr 26 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अधिकांश खाद्य तेलों,दालों और गेहूं में नरमी; चीनी,गुड़ में उछाल

नयी दिल्ली 11 फरवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों में मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू बाजार में ग्राहकी घटने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकतर खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी। सप्ताह के दौरान अधिकांश दालों और गेहूं के भाव भी लुढ़क गये जबकि चीनी और गुड़ में तेजी रही तथा चना स्थिर रहा।
तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा 34 रिंगिट चढ़कर सप्ताहांत पर 2,515 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा हालांकि 0.79 सेंट की गिरावट में शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 32.04 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में मूंगफली तेल की कीमतों में 900 रुपये, तिल तेल में 100 रुपये,सोया रिफाइंड और सोया डिगम में 50-50 रुपये तथा पाम ऑयल और सरसों तेल में 20-20 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। चावल छिलका तेल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि बिनौला तेल के भाव टिके रहे।
सप्ताहांत पर बिनौला तेल 6,950, सरसों तेल 7,880, मूँगफली तेल 9,100, चावल छिलका तेल 6,100, तिल तेल 9,900, सोया रिफाइंड 7,850, सोया डिगम 7,650, पाम आॅयल 6,880, वनस्पति 8,352-10,030 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
सप्ताहांत पर अखाद्य तेलों में अरंडी 7000, अलसी 8600, महुआ 6500, नीम 8500, चावल छिलका 4400, एसिड आॅयल 4500, चाय केटी 5500 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा। तिलहनों में सरसों 5000-5100, तिल सफेद 6000-6500, तिल लाल 5500-6000, खली सरसों 2000-2100, बिनौला 2000-2200 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
अर्चना
जारी वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

26 Apr 2024 | 3:37 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
रुपया पांच पैसे मजबूत

रुपया पांच पैसे मजबूत

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी के बीच आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image