Friday, Apr 26 2024 | Time 19:48 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड का नया निर्गम प्रस्ताव 26 फरवरी से

मुंबई, 16 फरवरी (वार्ता) बुनियादी ढांचा निर्माण, विकास एवं प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी, एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा अपने प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ या प्रस्ताव) 26 फरवरी को पेश कर रही है और प्रस्ताव का अंतिम दिन 28 फरवरी होगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अाज प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि 10 रुपये के सम मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 263/- रुपये से 270/- रुपये होगा। एंकर इन्वेस्टर के लिए आवंटन की तारीख 23 फरवरी, अर्थात प्रस्ताव के शुरुआत की तिथि से एक कार्य दिवस पूर्व होगी।
उन्होंने कहा कि आईपीओ में कुल 3,000 मिलियन रुपये (300 करोड) तक के नए निर्गम शामिल हैं। आईपीओ में 6,000,000 इक्विटी शेयरों के बिक्री हेतु प्रस्ताव शामिल हैं। न्यूनतम 55 इक्विटी शेयरों और इसके बाद 55 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोली लगाई जा सकती है।
कंपनी ने इस नए निर्गम की कुल प्राप्तियों के उपयोग का प्रस्ताव दिया है, जिसमें पूंजीगत उपकरणों की खरीदारी लिए गए ऋण का पूर्णतः या अंशतः पुनर्भुगतान/ पूर्वभुगतान; तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य शामिल हैं।
एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और एचडीएफसी बैंक इस प्रस्ताव के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) हैं। लिंक इन्टाइम इंडिया प्राइवेट इस प्रस्ताव के रजिस्ट्रार हैं।
कंपनी ने इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव दिया है।
एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड बुनियादी ढांचा निर्माण, विकास एवं प्रबंधन, राजमार्ग, पुल और उडान पुल के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
More News
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image