Wednesday, May 8 2024 | Time 06:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जून तक 5जी रोडमैप जारी करेगा दूरसंचार विभाग : सचिव

नयी दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) दूरसंचार विभाग इस वर्ष जून तक देश में पांचवी पीढ़ी की दूरसंचार सेवा 5जी का रोडमैप जारी करेगा।
दूरसंचार आयोग की अध्यक्ष एवं टेलीकॉम सचिव अरुणा सुंदरराजन ने आज यहां एक सम्मेलन में कहा कि नयी दूरसंचार नीति (एनटीपी 2018) के लिए मिले सुझावों में 5जी को लेकर भी लोगों ने अपनी राय दी है। एनटीपी के प्रारूप को अंतिम रूप देने की तैयारियां चल रही है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नेटवर्क कंपनियाँ न सिर्फ 4जी शुरू करने में तेजी ला रहे हैं बल्कि 5जी की तैयारी भी कर रहे हैं। अगले वित्त वर्ष के अंत तक पूरा भारत 4जी के दायरे में आ जायेगा।
दूरसंचार सचिव ने कॉल ड्रॉप का उल्लेख करते हुये कहा कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया नियामक तंत्र जारी किया है जिसके तहत कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर कठोर मानदंड बनाये गये हैं। टेलीकॉम कंपनियों को उसका अनुपालन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विमानों में कनेक्टिविटी के लिए अनुमोदन हासिल करने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अंतिम अनुमोदन को लेकर कोई समयावधि नहीं बतायी जा सकती है। इस संबंध में चर्चा सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि भारत ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। यह समझा जा रहा था कि भारत वॉयस आधारित बाजार है लेकिन जिस तरह से डाटा का उपयोग शुरू हुआ है उसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। डाटा की माँग सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी आ रही है।
शेखर अजीत
वार्ता
More News
रुपया एक पैसे बढ़ा

रुपया एक पैसे बढ़ा

07 May 2024 | 9:07 PM

मुंबई 07 मई (वार्ता) तेल आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे बढ़कर 83.51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
बढ़ रही है छोटे मझोले शापिंग सेंटरों की वीरानी: नाइट फ्रैंक रिपोर्ट

बढ़ रही है छोटे मझोले शापिंग सेंटरों की वीरानी: नाइट फ्रैंक रिपोर्ट

07 May 2024 | 11:45 PM

नयी दिल्ली, 07 मई (वार्ता) नाइट फ्रैंक इंडिया की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में आन लाइन खरीदारी के बढ़ते रुझान और बड़े शापिंग माल के प्रति ग्राहकों के आकर्षण के कारण बहुत से खुदरा शापिंग सेंटर में वीरानगी छायी हुई है। यह रुझान ऐसे समय दिखा है जबकि देश में खुदरा कारोबार की जगह की आपूर्ति में वृद्धि हो रही है।

see more..
image