Friday, Apr 26 2024 | Time 16:38 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल : अधिया

नयी दिल्ली 02 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने वर्ष 2017-18 में संग्रहित प्रत्यक्ष कर राजस्व और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से प्राप्त राजस्व का हवाला देते हुये आज कहा कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि जुलाई 2017 से लेकर फरवरी 2018 तक कुल मिलाकर 7,17,638 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व मिला है। इसके अतिरिक्त मार्च महीने के लिए 27,811 करोड़ रुपये आईजीएसटी के रूप में और आयात पर उपकर के तौर पर मिले हैं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर 24 से 26 तारीख के बीच जीएसटी राजस्व संग्रह का आंकड़ा जारी किया जाता है लेकिन महीने के अंत तक राजस्व आता रहता है।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष कर संग्रह ने बजट अनुमान को पार कर लिया है और यह संशोधित अनुमान को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा है। वर्ष 2017-18 में 9.95 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर राजस्व संग्रहित हुआ है। इस तरह से कुल मिलाकर सरकार अपने वित्तीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद के 3.5 प्रतिशत को हासिल करने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले वित्त वर्ष 2017-18 में वित्तीय घाटे को जीडीपी का 3.2 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य तय किया था। लेकिन, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2018-19 के बजट में नोटबंदी एवं जीएसटी से कारोबार में अायी सुस्ती और सरकारी व्यय में बढ़ोतरी होने को हवाला देते हुये इसके बढ़कर 3.5 प्रतिशत पर रहने की घोषणा की थी।
शेखर अजीत
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

26 Apr 2024 | 3:37 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
रुपया पांच पैसे मजबूत

रुपया पांच पैसे मजबूत

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी के बीच आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image