Friday, Apr 26 2024 | Time 17:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पूर्वोत्तर में कृषि-बागवानी,अधोसंरचना और आवास विकास पर हो जोर

आइजोल 11 अप्रैल (वार्ता) इस्पात मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए कनेक्टिविटी पर जोर देते हुये कहा है कि विकास के लिए रोडमैप बनाना महत्वपूर्ण है।
श्री सिंह ने इंफ्रास्ट्रक्चर एवं हाउसिंग में स्टील का उपयाेग बढ़ाकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास एवं कृषि बागवानी से होने वाली आय में वृद्धि पर यहां आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिजोरम देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर फसल जैविक है और कृषि मध्यस्थों के हस्तक्षेप से मुक्त है। इसकी वजह से इस राज्य के किसानों की आय में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
सार्वजनिक उपक्रम एमएसटीसी और आरआईएनएल द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में मिजोरम के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री एच रोहलुना ने कहा कि स्टील के उपयोग में वृद्धि करना किसी भी बुनियादी ढांचे के विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि इसके उपभोग में वृद्धि होने से न सिर्फ आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। मिजोरम पूर्वोत्तर क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और उनके राज्य में विकास की अपार क्षमता है।
इस मौके पर इस्पात मंत्रालय की संयुक्त सचिव रुचिका चौधरी गोविल ने कहा कि इस्पात मंत्रालय मांग बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। सरकार ने पूर्वोत्तर और सीमा क्षेत्रों के लिए 45,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सरकार पूर्वोत्तर को उच्च प्राथमिकता दे रही है और कई परियोजनाएं यहां शुरू हो रही हैं। इस्पात मंत्रालय इस क्षेत्र की स्टील आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

26 Apr 2024 | 3:37 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
रुपया पांच पैसे मजबूत

रुपया पांच पैसे मजबूत

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी के बीच आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image