Friday, Apr 26 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंदौर बाजार

शक्कर में उठाव कमजोर, सोयाबीन रिफाइंड मजबूत, उडद चना, में भाव कमी अनाज सामान्य
इंदौर, 18 अप्रैल (वार्ता) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शक्कर सस्ती बिकी। सोयाबीन रिफाइंड मजबूत रहा तिलहनो सरसों 100 रूपये सस्ती बिकी । दलहनों की घटबढ़ के साथ दाल के हाजिर भाव ऊपर-नीचे हुए। अनाज में पूछपरख सामान्यवत रही।
किराना
लिवाली कमजोर होने के साथ मिलों की बिकवाली से शक्कर सस्ती बिकी। आज इसमें सौदे नरमी पर हुए । शक्कर में आठ गाड़ी आवक हुई। खोपरा गोला दो रुपये प्रति किलोग्राम महंगा बिका। बूरा में पूछपरख बताई गयी ।
तेल तिलहन
खाद्य तेल बाजार में ग्राहकी रही। इस दौरान सोयाबीन रिफाइंड तेल आंशिक मजबूत रहा । तिलहनों में छिटपुट खरीदी बताई गई।हालाकि सरसों में सौ रूपये का मंदा दर्ज किया गया । कपास्या खली दिसावर के समर्थन में 50 रूपये टूट गये ।
दाल दलहन
स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में उपलब्धता से आज चनाकांटा, तुअर,तथा उडद में 50 से 100 रूपये की भाव कमी हुई।दलहनों की घटबढ़ के साथ दाल के हाजिर भाव ऊपर-नीचे हुए।आज चना दाल तुवर दाल तथा मंसूर दाल में भाव घटे अनाज में पूछपरख सामान्यवत रही।गेहू की छह हजार बोरी आवक हुई।
सं शुक्ला
जारी वार्ता
image