Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


श्री दवे ने कहा कि सरकार ने टेक्निकल ग्रेड के पंजीयन के बगैर कीटनाशक के आयात को मंजूरी दी जिससे आयातकों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मनमाने दाम पर कीटनाशक बेचने की छूट मिल गयी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनके संगठन मोदी सरकार को भी कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ है जिसके कारण वर्ष 2007 से लेकर अब तक नौ प्रमुख कंपनियां बंद हो चुकी है या बिक चुकी है जिसके कारण हजारों लाेगों की नौकरियां भी गयी है। उन्होंने कहा कि कीटनाशक उत्पाद कंपनी बायर ढाणे और अंलेकेश्वर स्थित दो संयंत्रों को बेच चुकी है और बिलाग स्थित संयंत्र अपनी क्षमता का मात्र 50 फीसदी काम कर रहा है। डॉव केमिकल्स के संयंत्रों में भी लगभग उत्पादन बंद हो चुका है। बीएएसएफ ने ढाणे स्थित अपने संयंत्र में लगभग टेक्नीकल उत्पादन बंद कर चुकी और उसने पेंडिमेथालीन उत्पादन संयंत्र को बेच दिया है। मोनसेंटाे भी विनिर्माण संयंत्र बंद कर चुकी है। सिंजेंटा ने भी अपने संयंत्र बेच दिये हैं।
श्री दवे ने मोदी सरकार के मेक इन इंडिया अभियान को कीटनाशक उद्योग के लिए पूरी तरह से विफल बताते हुये कहा कि जब तक देश में टेक्नीकल पंजीयन नहीं होगा तब तक किसानों को सस्ती कीटनाशक नहीं मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश पर दो कीटनाशकों के लिए ऐसी व्यवस्था की गयी है जिससे उनका भारत में विनिर्माण होने से उनकी कीमतों में भारी कमी आयी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कई बड़े आयातक और बहुराष्ट्रीय कंपनियां टेक्नीकल पंजीकरण के प्रावधान से परेशान थी जिसके कारण वे इसमें छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे थे और वर्ष 2007 में वे इसमें सफल हो गये जिसके कारण घरेलू कीटनाशक उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
श्री दवे ने कहा कि कीटनाशक अधिनियम 1968 के तहत किसानों के हिताें की रक्षा के लिए उसके आयात, विनिर्माण, बिक्री, परिवहन, वितरण और उपयोग को विनियमित किया गया था और इसमें दो ऐसे प्रावधान हैं जिससे भारतीय विनिर्माताओं को पेटेंट की अवधि में भी कीटनाशकों के निर्माण की अनुमति मिल जाती है ताकि पेटेंट की अवधि समाप्त होने पर यथाशीघ्र उसे भारतीय बाजार में लाया जा सके और किसानों का उसका लाभ मिल सके।
उन्होंने पेस्टिसाइट्स प्रबंधन विधेयक 2017 के मौसदे में कई तरह की खामियां होने का उल्लेख करते हुये कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने गत फरवरी में इस मसौदे पर हितधारकों की राय मांगी थी। उन्होंने कहा कि इस नये विधेयक में भी कीटनाशकों के आयात के लिए टेक्नीकल ग्रेड के पंजीयन को जरूरी नहीं बनाया गया है जिससे घरेलू निर्माताओं के स्थान पर आयातकों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ होगा। इसके साथ ही कीटनाशकों का शेड्यूल भी इस मसौदे में नहीं है तथा पेस्टिसाइट फॉर्म्युलेशन की परिभाषा और पंजीयन की प्रक्रिया को इसमें स्पष्ट नहीं किया गया है। इस तरह यह नया कानून भी वर्ष 2007 में किये बदलाव पर ही आधारित है।
शेखर टंडन
वार्ता
More News
वार्डविजर्ड इनोवेशंस का मुनाफा 3.97 करोड़ पर पहुंचा

वार्डविजर्ड इनोवेशंस का मुनाफा 3.97 करोड़ पर पहुंचा

26 Apr 2024 | 9:57 PM

वड़ोदरा, 26 अप्रैल (वार्ता) ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में 3.97 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 93.34 लाख रुपये रहा था।

see more..
दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

26 Apr 2024 | 9:38 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) और दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( डिक्की ) ने 5000 दलित उद्यमियों को रोजगार निर्माता बनने में मदद करने के लिये शुक्रवार को यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

see more..
पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

26 Apr 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ("कंपनी") ने शुक्रवार को बताया कि से पतंजलि आयुर्वेद लि (पीएएल) के गैर-खाद्य उत्पादों के व्यवसाय के अधिग्रहण का प्रस्ताव मिला है और कंपनी इस पर विचार करने के लिये सिद्धांत रूप से सहमत हो गयी है।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image