Thursday, May 9 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट और घरेलू स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ गयी। समीक्षाधीन अवधि में सोना स्टैंडर्ड 560 रुपये फिसलकर 31,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 30,940 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस बीच गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।
औद्योगिक उठाव कमजोर रहने से बीते सप्ताह चांदी हाजिर 585 रुपये टूटकर 39,915 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। इस दौरान चांदी वायदा में 745 रुपये की भारी गिरावट रही और यह 39,045 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि, इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 75 हजार रुपये और 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
अर्चना
वार्ता
image