Friday, Apr 26 2024 | Time 18:54 Hrs(IST)
image
बिजनेस


दालों,चने,चीनी,गुड़,गेहूं के दाम बढ़े;खाद्य तेल सस्ते

नयी दिल्ली 15 जुलाई (वार्ता) विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच स्थानीय ग्राहकी कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों के भाव लुढ़क गये। हालांकि, इस दौरान मांग आने से दालों,चने, गेहूँ के साथ चीनी और गुड़ में भी तेजी रही।
तेल तिलहन- समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में अधिकतर खाद्य तेलों में नरमी रही। सूरजमुखी तेल , सरसों तेल, पाम ऑयल,सोया डिगम और सोया रिफाइंड में गिरावट देखी गयी जबकि वनस्पति महंगा हो गया और मूंगफली तेल के दाम स्थिर रहे।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 10,625, मूंगफली तेल 13,773, सूरजमुखी 10,035, सोया रिफाइंड 9,795, सोया डिगम 9,595, पाम आॅयल 8,425, वनस्पति 8,790 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
सप्ताहांत पर अखाद्य तेलों में अरंडी 7000, अलसी 8600, महुआ 6500, नीम 8500, चावल छिलका 4400, एसिड आॅयल 4500, चाय केटी 5500 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा। तिलहनों में सरसों 5000-5100, तिल सफेद 6000-6500, तिल लाल 5500-6000, खली सरसों 2000-2100, बिनौला 2000-2200 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
अर्चना
जारी वार्ता
image