Friday, Apr 26 2024 | Time 18:45 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कॉफी के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ऐप जारी

नयी दिल्ली 04 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने काॅफी के कारोबार को बढावा देने के लिए आज ‘काॅफी कनेक्ट’, ‘इंडिया कॉफी फील्ड फोर्स’ और ‘काॅफी कृषि तरंग’ एेप का लोकार्पण किया।
श्री प्रभु ने मंगलवार को यहां एक समारोह में ये ऐप जारी करते हुए कहा कि इनसे कॉफी के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापार में समंवय बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि कॉफी कनेक्ट और इंडिया काॅफी फील्ड फोर्स ऐप से कारोबार से जुड़े कर्मचारियों के बीच समन्वय बढ़ेगा और उनकी कार्य कुशलता में इजाफा होगा। इससे काॅफी कारोबार से जुड़े किसान, कारोबारी तथा ग्राहकों के बीच आपसी समझ भी विकसित होगी। कारोबार में पारदर्शिता आयेगी और भरोसा बढ़ेगा।
काॅफी कृषि तरंग उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा। इसकी सेवा सातों दिन तथा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। शुरू में इसे कर्नाटक के चिकमंगलूर तथा हासन जिले में शुरू किया जाएगा। आरंभ में इससे 30 हजार किसानों को जोड़ा जाएगा। बाद इससे सभी काॅफी किसानों को जोड़ दिया जाएगा।
सत्या सचिन
वार्ता
image