बिजनेसPosted at: Sep 10 2018 6:26PM Shareलिवाली से सोना-चांदी में तेजीइंदौर, 10 सितंबर (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी में लिवाली से भाव मजबूती लिए रहे।बीते कारोबार की तुलना में सोना 125 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 225 रुपए प्रति किलो बढ़कर बिकी। व्यापार में सोना ऊंचे में 31475 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 37700 रुपये प्रति किलो बिकी। विदेशी बाजारों में आज सोना 1193.69 डॉलर तथा चांदी 14.15 सेन्ट प्रति औंस बिकी।सोना 31425 रुपये प्रति 10 ग्राम।चांदी 37650 रुपये प्रति किलो। चांदी सिक्का 625 रुपये नग।संवाद करणवार्ता