Thursday, May 9 2024 | Time 03:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शक्कर में तेजी, खोपरा गोला-बूरा भी महंगा

इंदौर, 17 जनवरी (वार्ता)। सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत खरीदी सुधार लिए रही जिससे शक्कर के हाजिर भाव सप्ताहांत 140 रुपए प्रति क्विंटल तक ऊंचे बोले गए। खोपरा गोला निचले स्तर पर मांग बढऩे से महंगा बिका वहीं उठाव बढ़ने से खोपरा बूरा भी ऊंचा बोला गया। लग्नसरा लिवाली से हल्दी के भाव में सुधार के आसार बताए गए, वहीं साबूदाना मजबूती लिए रहा।
स्थानीय किराना बाजार में बीते सप्ताह कारोबारी गतिविधियां सुधार लिए रही। सोमवार को शक्कर 3200 से 3220 रुपये प्रति क्विंटल खुली। जो प्रथम सप्ताह की खरीदी से सप्ताहांत 3320 से 3360 रुपये बिका। इस दौरान शक्कर एम 3400 रुपये बिकी। शक्कर की दैनिक आवक 06 से 07 गाड़ी की रही। उल्लेखनीय है कि शक्कर के भावों में सरकारी प्रयास से यह तेजी आई। खोपरा बूरा में मांग बढ़ी बताई गई। जिससे सौदे 2600 से 4200 रुपये प्रति 15 किलोग्राम पर हुए। खोपरा गोला लिवाली से महंगा बिका। इसमें सप्ताहांत पांच रुपये किलो की तेजी हुई। कारोबार में खोपरा गोला 202 से 216 रुपये किलो बिका। हल्दी में मांग रही। साबूदाना दिसावरी समर्थन से मजबूती लिए रहा।
सं बघेल
वार्ता
image