Friday, Apr 26 2024 | Time 21:43 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंफोसिस के बल पर शेयर बाजार में तेजी

इंफोसिस के बल पर शेयर बाजार में तेजी

मुंबई 15 जुलाई (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस में हुयी जबरदस्त लिवाली के बल पर शेयर बाजार बढ़त बनाने में सफल रहा। इस दौरान सेंसेक्स 160 अंक और निफ्टी 36 अंक बढ़ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 160.48 अंक की बढ़त लेकर 38896.71 अंक पर और नेशनल स्टॉम एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.85 अंक चढ़कर 11588.35 अंक पर रहा। इंफोसिस के बल पर सेंसेक्स जहां बढ़त में रहा वहीं मझौली और छोटी कंपनियों पर बिकवाली का दबाव दिखा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत उतरकर 14465.79 अंक पर और स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत गिरकर 13689.10 अंक पर रहा।

बेहतर तिमाही परिणाम और आगे राजस्व में बढोतरी होने के अनुमान के बल पर इंफोसिस में जबदरस्त लिवाली हुयी। सेंसेक्स में इंफोसिस बढ़त में रहने वाली सबसे बड़ी कंपनी रही और इसमें 7.20 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी जो चार वर्ष की सबसे बड़ी बढ़त है। इसके बल पर शेयर बाजार में दिग्गज कंपनियों के सूचकांक में तेजी रही।

बीएसई के 20 समूहों में से 14 गिरावट में रहा जबकि छह में तेजी रही जिससे आईटी में सबसे अधिक 3.53 प्रतिशत और टेक 2.96 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2633 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1590 गिरावट में रहे जबकि 881 बढ़त में रहे और 162 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर बढ़त में रहने वालों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.16 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.20 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.29 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.40 प्रतिशत शामिल है। दक्षिण कोरिया का काेस्पी 0.20 प्रतिशत उतर गया।

शेखर

जारी/ वार्ता

More News
पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

26 Apr 2024 | 9:32 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ("कंपनी") ने शुक्रवार को बताया कि से पतंजलि आयुर्वेद लि (पीएएल) के गैर-खाद्य उत्पादों के व्यवसाय के अधिग्रहण का प्रस्ताव मिला है और कंपनी इस पर विचार करने के लिये सिद्धांत रूप से सहमत हो गयी है।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image