Friday, Apr 26 2024 | Time 21:57 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जियो के ग्राहक 85 लाख बढ़े, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 60 लाख घटे

नयी दिल्ली 18 सितम्बर (वार्ता) रिलायंस समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने इस साल जुलाई में 85 लाख से अधिक नये ग्राहक जोड़े जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को जोरदार झटका लगा तथा उनके करीब 60 लाख ग्राहक कम हो गये।
भारतीय दूरसंचार नियामक संस्था (ट्राई) की तरफ से बुधवार को जारी मासिक आँकड़ों में रिलायंस जियो के अलावा केवल बीएसएनएल ही एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।
ट्राई के आँकडों के अनुसार, रिलायंस जियो के साथ जुलाई में 85,39,325 नये ग्राहक जुड़े और उसके कुल ग्राहकों की संख्या 33 करोड़ 97 लाख पर पहुँच गई।
बीएसएनएल के साथ 2,90,639 नये उपभोक्ता जुड़े।
माह के दौरान वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक 33,90,797 कम हो गए। भारती एयरटेल के 25,80,20 कम हुए। इसके अलावा एमटीएनएल के 5,833 और रिलायंस कम्युनिकेशंस के 249 ग्राहक कम हुए। इस प्रकार माह के दौरान कुल 59,76,899 ग्राहक कम हुए।
इस प्रकार जुलाई में नये ग्राहकों की संख्या 28,53,065 रही।
ट्राई आँकडों के अनुसार, मोबाइल पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए जुलाई में कुल 59 लाख आवेदन मिले। देश में जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई समेत वायरलैस ग्राहकों की कुल संख्या जुलाई में जून के एक अरब 16 करोड़ 54 लाख से बढ़कर एक अरब 16 करोड़ 83 लाख पर पहुँच गई।
एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के उपभोक्ताओं में आई गिरावट को देखकर ऐसा जान पड़ता है कि कम कीमत के रिचार्ज पैक को दोबारा शुरु करने का लाभ इन दोनों कंपनियों को नहीं मिला। जून में एयरटेल के करीब 30 हजार ग्राहक ही कम हुए थे जो जुलाई में 25 लाख से भी अधिक हो गए। हालांकि वोडाफोन-आईडिया के लिए राहत भरी बात यह रही कि जून के 41 लाख की तुलना में उसकी सेवा कम ग्राहकों ने छोड़ी।
ब्रॉडबैंड मार्केट हिस्सेदारी में भी जियो अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपिनयों की तुलना में कहीं आगे रही। रिलायंस जियो 56.25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अव्वल रही जबकि भारती एयरटेल की मार्केट हिस्सेदारी 20.52 प्रतिशत और वोडफोन-आईडिया की 18.36 प्रतिशत है। ब्राडबैंक में वायरलेस और वायर सेवा दोनों को शामिल किया जाता है।
मिश्रा अजीत
वार्ता
More News
दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

26 Apr 2024 | 9:38 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) और दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( डिक्की ) ने 5000 दलित उद्यमियों को रोजगार निर्माता बनने में मदद करने के लिये शुक्रवार को यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

see more..
पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

26 Apr 2024 | 9:32 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ("कंपनी") ने शुक्रवार को बताया कि से पतंजलि आयुर्वेद लि (पीएएल) के गैर-खाद्य उत्पादों के व्यवसाय के अधिग्रहण का प्रस्ताव मिला है और कंपनी इस पर विचार करने के लिये सिद्धांत रूप से सहमत हो गयी है।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image