Friday, Apr 26 2024 | Time 21:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जीनीयो का एलान: एनसीईआरटी आधारित डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म एक साल के लिए मुफ्त

नयी दिल्ली, 14 नवंबर(वार्ता) जीनीयो ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में देश के सभी स्कूलों को एक साल के लिये नि:शुल्क स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड का राष्ट्रीय शैक्षिक शोधन एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) आधारित डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म उपलब्ध करने का एलान किया है ।
इसके तहत देश के 15 लाख स्कूलों को एक साल के लिए मुफ्त लाइसेंस और छठी से लेकर दसवीं के लिए तीन विषयों विग्यान, गणित और अंग्रेजी में जीनीयो के पूरे कंटेंट उपलब्ध कराये जायेंगे।
कंपनी के डिजिटल इनिशिएटिव प्रमुख शूरी चटर्जी ने कहा कि इसके पीछे मकसद उच्च स्तरीय मल्टी - सेंसरी लर्निंग सामग्री सुलभ बनाकर शिक्षा का जनतांत्रीकरण करना है। इस प्रयास से शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा क्योंकि सभी आधुनिक शिक्षा पद्धतियों से जुड़ेंगे और नये साधनों से अधिक सक्षमता प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा जीनीयो शिक्षा के ईकोसिस्टम के सभी महत्वपूर्ण पक्षों को एक मंच पर एकजुट रकता है और सभी को तालमेल से सीखने का अवसर मिलता है। इसके माध्यम से शिक्षक, छात्र और अभिभावक सामान्य शिक्षण उद्देश्य को हासिल करने में सहेग करते हैं ।
डिजिटल प्रमुख ने कहा कि योजना के तहत एक साल नि:शुल्क लाइसेंस मिलेगा और इस अवधि के बाद इसका शुल्क प्रत्येक स्कूल के लिए 25 हजार रुपए है। योजना का लाभ उठाने के लिए स्कूलों को एक आसान फार्म आनलाइन भरना है जिससे उनकी आईडी बन जाय। इस योजना के तहत प्रति स्कूल का केवल एक लाग इन बनाया जायेगा। हालांकि स्कूल शुल्क भुगतान कर अधिक लाग इन भी प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना आज से ही शुरु हो गई है और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाट जीनीयोडाटइन पर रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा।
मिश्रा आशा
वार्ता
More News
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image