Friday, Apr 26 2024 | Time 18:51 Hrs(IST)
image
बिजनेस


स्थिर रहे जिंसों के दाम

नयी दिल्ली 04 अगस्त (वार्ता) विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों मे तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में मंगलवार को इनमें मिश्रित रुख रहा। दालों के दाम में भी उतार-चढ़ाव देखा गया। वहीं गेहूँ के भाव टूट गये जबकि चना मजबूत हुआ।
तेल-तिलहन : विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 41 रिंगिट चढ़कर 2,772 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.21 सेंट की मजबूती के साथ 31.53 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से मूँगफली तेल 366 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हो गया। सरसों तेल की कीमत 110 रुपये प्रति क्विंटल टूट गई। आवक और उठाव में संतुलन रहने से सोया तेल, सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल और वनस्पति के दाम स्थिर रहे।
अजीत, यामिनी
जारी वार्ता
image