बिजनेसPosted at: Jan 10 2023 6:54PM फेडएक्स के राज सुब्रमण्यम को प्रवासी भारतीय पुरस्कारनयी दिल्ली/इंदौर 10 जनवरी (वार्ता) दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस परिवहन कंपनी फेडएक्स कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ प्रवासी भारतीयों के लिए देश में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। श्री सुब्रहण्यम को यह पुरस्कार इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान भेंट किया गया। यह पुरस्कार विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने, देश की सोच और उद्देश्यों में सहायता और स्थानीय भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए काम करने में भारतीय मूल के लोगों के योगदान की स्वीकृति है। श्री सुब्रमण्यम ने कहा, “मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी टीम ने हमारे वैश्विक नेटवर्क के साथ मिलकर बढ़ चढ़ कर काम किया और कोविड-19 महामारी के दौरान फेडएक्स को लोगों की सहायता करने की एक अद्वितीय स्थिति में रखा । यह इस बात का शानदार उदाहरण है कि हम कौन हैं और हम क्या करते हैं।” फेडएक्स दुनिया के हर कोने में पार्सल (सामान) पहुंचाने की सेवाएं प्रदान करती है इसका परिचालन दुनिया के 220 से अधिक क्षेत्रों में है।मनोहर अशोकवार्ता