Sunday, Apr 28 2024 | Time 11:16 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जनवरी तक आय कुल आय 22.52 लाख करोड़ और व्यय 33.55 लाख करोड़

नयी दिल्ली 29 फरवरी (वार्ता) सरकार को चालू वित्त वर्ष में जनवरी, 2024 तक कुल राजस्व प्राप्तियां 22.52 लाख करोड़ रुपये रही है जबकि व्यय 33.55 लाख करोड़ रुपये रहा है।
वित्त मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सरकार को जनवरी 2024 तक 22,52,128 करोड़ रुपये कुल प्राप्तियां रही है जो चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 81.7 प्रतिशत है। इसमें 18,79,840 करोड़ रुपये कर राजस्व, 3,38,069 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व तथा 34,219 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल है। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋण की वसूली 21,664 करोड़ रुपये और विविध पूंजी प्राप्तियां 12,555 करोड़ रुपये शामिल हैं। इस अवधि तक सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 8,20,250 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1,52,480 करोड़ रुपये अधिक है।
सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 33,54,730 करोड़ रुपये है जो चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान का 74.7 प्रतिशत है जिसमें से 26,33,543 करोड़ रुपये राजस्व खाते से और 7,21,187 करोड़ पूंजी खाते से व्यय किया गया है। कुल राजस्व व्यय में से 8,21,731 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान पर और 3,15,559 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के रुप में गया है।
शेखर
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

28 Apr 2024 | 10:25 AM

नयी दिल्ली 28 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image