Sunday, Apr 28 2024 | Time 05:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पूर्वोत्तर के दूरस्थ सीमा शुल्क केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज शुरू

नयी दिल्ली 29 फरवरी (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वर्चुअल माध्यम से पूर्वोत्तर के भूमि सीमा शुल्क केंद्रों (एलसीएस) में इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज (ईडीआई) का उद्घाटन किया।
इन दूरस्थ भूमि सीमा शुल्क केंद्रों (एलसीएस) के इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज (ईडीआई)-सक्षम होने से, माल और सीमा शुल्क निकासी की आवाजाही अब और अधिक कुशल हो जाएगी, जिससे क्षेत्रीय व्यापार में वृद्धि होगी और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
पूर्वोत्तर में भूमि सीमा शुल्क केंद्रों पर ईडीआई के शुभारंभ पर श्रीमती सीतारमण ने निर्यात के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और सीमा शुल्क का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दूरस्थ एलसीएस को ईडीआई सक्षम करना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे माल की आवाजाही पर वास्तविक समय डेटा प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
वित्त मंत्री ने सीमा शुल्क विभाग से संवेदनशील सीमा क्षेत्रों, विशेषकर घनी आबादी वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में चौकियों की निगरानी करते समय सतर्क और सावधान रहने का भी आह्वान किया।
शेखर
वार्ता
image