Monday, Apr 29 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खाद्य तेलों में घटबढ़, चुनिंदा दालों में नरमी

नयी दिल्ली 03 मार्च (वार्ता) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रूख देखा गया और चुनिंदा दालों में नरमी रही। इस दौरान अनाज और मीठे के बाजार में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा सप्ताहांत पर 51 रिंगिट की तेजी के साथ 3967 रिंगिट प्रति टन हो गया। वहीं, मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.98 सेंट की गिरावट लेकर 44.25 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
सप्ताहांत पर पाम ऑयल 500 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति 200 रुपये प्रति क्विंटल उबल गया जबकि सरसों तेल 807 रुपये प्रति क्विंटल, सोया तेल 879 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली तेल 183 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। इस बीच सूरजमुखी तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 12380 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19780 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 12088 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 10476 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 8500 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 10000 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
शेखर
जारी (वार्ता)
More News
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

28 Apr 2024 | 11:51 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

28 Apr 2024 | 11:26 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत तक की बढ़त पर रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर नजर रहेगी।

see more..
image