Monday, Apr 29 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ह्यूंडई ने क्रेटा एन लाइन लॉन्च की

नयी दिल्ली 11 मार्च (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज स्पोर्टी एवं परफॉर्मेंस से प्रेरित एसयूवी ह्यूंडई क्रेटा एन लाइन को लॉन्च किया जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16,18,300 रुपए है।
कंपनी के एमडी एवं सीईओ उन सू किम ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि क्रेटा ब्रांड की सफलता और विरासत को आगे बढ़ाते हुए क्रेटा एन लाइन रोमांच चाहने वाले ग्राहकों के लिए ट्रैक इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स और डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की नीरसता को तोड़ने के लिए तैयार है। ह्यूंडई का एन लाइन पोर्टफोलियो खास डिजाइन लैंग्वेज, ट्यून्ड डायनामिक्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बीच परफेक्ट बैलेंस का प्रतीक है, जो हर सफर को यादगार बनाने का वादा करता है।
उन्होंने कहा कि ह्यूंडई मोटर इंडिया ने फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी और भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाने के मामले में एक अग्रणी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। बेंचमार्क प्रोडक्ट्स के साथ हम मोबिलिटी एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बना रहे हैं और शानदार ऑफरिंग्स के साथ ग्राहकों को खुशी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके चार मॉडल उतारे गए हैं।
शेखर , जांगिड़
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

29 Apr 2024 | 4:38 PM

नयी दिल्ली 29 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image