Friday, May 3 2024 | Time 12:33 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इनडीड ने लाँच किया स्पेशलिस्ट मीडिया नेटवर्क

नयी दिल्ली 22 मार्च (वार्ता) ग्लोबल मैचिंग और हायरिंग प्लेटफॉर्म इनडीड ने भारत में स्पेशलिस्ट मीडिया नेटवर्क्स के लॉन्च की घोषणा की है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह नेटवर्क नियोक्ताओं को सबसे ज्यादा मुश्किल से भरे जाने वाले पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करने में मदद करेगा। इन उद्योग विशिष्ट नेटवर्क्स से नियोक्ताओं को केंद्रित विज्ञापनों द्वारा विशेष, इन-डिमांड कौशल वाले उम्मीदवारों तक पहुँचने में मदद मिलेगी।
टेक नेटवर्क इनडीड के स्पेशलिस्ट मीडिया नेटवर्क्स में पहला है, जो नियोक्ताओं को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में योग्य उम्मीदवारों पर लक्ष्य केंद्रित करके उन तक पहुँचने के विकल्प प्रदान करता है। पिछले साल ‘टेक्निकल लीड’ का पद भारत में सबसे ज्यादा मुश्किल से भरे जाने वाले पदों में से एक था। इसी तरह, ‘जावास्क्रिप्ट डेवलपर’, ‘सीनियर .नेट डेवलपर’ और ‘सीनियर टेक्नोलॉजी एनालिस्ट’ जैसे पदों का भरा जाना भी बहुत मुश्किल है। इसका मुख्य कारण इन विशेषज्ञ टेक भूमिकाओं में रुचि रखने वाले सही कौशल के प्रतिभाशाली लोगों की कमी है।
टेक नेटवर्क नियोक्ताओं को वहाँ नौकरी के उम्मीदवारों पर लक्ष्य केंद्रित करने में समर्थ बनाता है, जहाँ वो सबसे ज्यादा संलग्न होते हैं, ताकि प्रतिस्पर्धी टेक सेक्टर में सही प्रतिभा को आकर्षित किया जा सके। इनडीड पर नौकरी को स्पॉन्सर करते हुए टेक नेटवर्क का चयन कर नियोक्ता भर्ती के प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में लाखों योग्य प्रोफेशनल्स को आकर्षित कर सकते हैं, और यह सब उनके आम इनडीड एड वर्कफ्लो के अंदर होता है।
शेखर
वार्ता
More News
अदाणी इंटरप्राइजेज का मुनाफा 39 प्रतिशत घटा

अदाणी इंटरप्राइजेज का मुनाफा 39 प्रतिशत घटा

02 May 2024 | 10:55 PM

अहमदाबाद 02 मई (वार्ता) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 449 कराेड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 735 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 39 प्रतिशत कम है।

see more..
रुपया दो पैसे फिसला

रुपया दो पैसे फिसला

02 May 2024 | 10:52 PM

मुंबई 02 मई (वार्ता) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर को यथावत रखने के निर्णय से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय तेल आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे फिसलकर 83.46 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

see more..
image