Sunday, May 5 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सरकार इस महीने प्रतिभूतियों की बिक्री से 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

नयी दिल्ली, 08 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने सोमवार को नीलामी के माध्यम से तीन अलग-अलग श्रृंखलाओं में 20,000 करोड़ रुपये जुटाने वाली प्रतिभूतियों की बिक्री (निर्गम/पुनः जारी) करने की घोषणा की, जिसमें 2000 करोड़ रुपये तक अतिरिक्त रखने का विकल्प भी शामिल है।
वित्त मंत्रालय ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि ये नीलामी 12 अप्रैल, 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित की जाएगी।
सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर-प्रतिस्पर्धी बोली सुविधा योजना के अनुसार प्रतिभूतियों की बिक्री की अधिसूचित राशि का 5 प्रतिशत तक पात्र व्यक्तियों और संस्थानों को आवंटित किया जाएगा।
नीलामी के लिए प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी दोनों बोलियां 12 अप्रैल, 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में प्रस्तुत की जानी चाहिए। गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10:30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए। और सुबह 11:00 बजे और प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए।
शेखर
वार्ता
image