Thursday, May 2 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अर्थ साप्ताहिक समीक्षा -

इंदौर किराना बाजार
शक्कर में उठाव, खोपरा‌ बूरा मजबूत, हल्दी सस्ती
इंदौर, 14 अप्रैल, (वार्ता)। सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत ग्राहकी ऊपर नीचे होती रही। शक्कर‌ मांग से ऊंची बिकी। खोपरा गोला तथा हल्दी में कामकाज नरमी लिए बताया गया। खोपरा बूरा मांग से बढ़त लिए बताया गया।
स्थानीय किराना बाजार में शक्कर 3800 से 3840 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के शनिवार को 3840 से‌ 3880 रुपये‌ के स्तर पर थमी। शक्कर की दैनिक आवक 03 से 04 गाड़ी की रही। खोपरा गोला 110 से 135 रुपये पर थमा।
हल्दी में पूछपरख बताई गई। इसमें कामकाज 175 से 275 रुपये की रंगत पर हुआ। खोपरा बूरा के दामों में सुधार दर्ज किया गया। सप्ताहांत‌ खोपरा बूरा में कामकाज 2400 से 4500 रुपये होकर थमा। साबूदाना में लिवाली बताई‌ ग‌ई।
संवाद- राजेश गुप्ता
वार्ता
image